Saturday, April 10, 2010

...अगर न मानें तो बहाइये खून कि नदियाँ



मेरी एक जिज्ञासा है। इसके पीछे कोई विचारधारा नहीं है. क्या जरूरी है आदिवासियों को जबरदस्ती विकसित किया जाये? जंगल और गाँव में रहना उन्हें पसंद है. वो वहां खुश हैं. क्या जरूरत है उन्हें शहरी विकास में धकेलने की? मिटटी को सोना बनाने से क्या फायदा होगा? जरूरी तो है नहीं कि हर किसी को विकसित होना ही चाहिए. दे दीजिये उन्हें उनके जंगल, उनकी जमीन. हटा लीजिये पुलिस, उन्हें मार काट करने में मजा थोड़े न आता होगा. जानता हूँ ये संभव नहीं है क्यूंकि निश्चित रूप से कुछ माओ और नक्सली ऐसे भी होंगे जो ऐसा कभी नहीं होने देंगे. फिर भी, एक पहल की जाये, अगर न मानें तो बहाइये खून कि नदियाँ.

जहाँ तक मेरी जानकारी है, ये संघर्ष नाक्साल्बरी से जमीन के विवाद को लेकर शुरू हुआ थाचारू, कानू और संथाल ने आवाज़ उठाई थी जमीदारों के खिलाफ जो आदिवासियों को दास समझते थेउनकी जमीन पर जो मन आता था करते थे, आज जब इन नक्सलियों के समर्थन में कुछ लिख रहा हूँ तो बार बार ये एहसास हो रहा है कि कहीं ये सिर्फ भावनात्मक लगाव तो नहीं है जिसे में आवेश में आकर लिख रहा हूँपर सोचता हूँ कि अगर मेरे एक छोटा भाई बदमाश होता और वो नालायकी पर उतारू होता तो क्या मैं उसे गोली मर देताया अगर मैं ऐसा ही होता तो क्या मेरे पिता जी मुझे जान से मार देतेतो इसी तरह समझदार पक्ष को पहल तो करनी ही होगीअगर उनकी नियति में ही मृत्यु लिखी है, और देश के भविष्य में भयंकर नरसंहार लिखा है तो उसे मेरा ये टुच्चा सा विचार क्या बदल पाएगा

आज एक दोस्त से आधा घंटा इसी मुद्दे पर बहस होती रहीमैं पूछता रहा कि ग्रीन हंट का क्या फायदा होगाऐसे ही जवान और नक्सली मरते रहेंगेये तो कारगिल युद्ध में तब्दील हो रहा हैसौलूशन है बात मेंमैं मानता हूँ कि नक्सलियों ने ऐसा किया क्यूंकि वो डरे हुए हैंमेरा दोस्त ये मानने को तैयार नहीं थाबहस होती रहीमैं भी जानना छह रहा था कि आखिर क्या कोई और रास्ता हैवो बहुत दूर की बात सोचकर शशंकित था कि अगर नक्सलियों को अधिकार मिल गए तो वे कल को देश के विकास में काफी बाधा खड़ी करेंगेउसके तर्क काफी हद तक सही थेपर फिर मेरा एक सवाल था, तो क्या लाखों आदिवासियों कि लाशों पर आप विकास करना चाहते हैंवो भोले भाले आदिवासी तो यही समझते हैं कि किसन जी और महतो जैसे लोग उनके शुभचिंतक हैंलेकिन क्या नक्सलवाद सिर्फ किसनजी, स्वर्गवासी कानू सान्याल, और उनके चंद प्रमुख कमांडर्स तक ही सीमित हैअगर ऐसा है तो मैं नहीं मान सकताइसके पीछे बड़ी मजबूत सत्ता हैमजबूत लोग हैं जो इनकी जड़ों में पानी डाल रहें हैंतो जीत नक्सलियों की हुई तो क्या लोकतंत्र हार जाएगा? सबसे बड़ा सवाल है कि क्या उनका उद्देश्य वही है जो मैं सोच रहा हूँ? जहाँ तक मैं सोच रहा हूँ? काश ऐसा ही हो

लेकिन, आज वो उत्तर प्रदेश में 'वी' गलियारा बना रहे हैं। कुल २० राज्य और २२० जिले प्रभावित हैंवो लगता बढ़ रहें हैं. कल किसी और प्रदेश में एक गलियारा बनाएँगे। और एक दिन हर राज्य उनसे अपने तरीके से लड़ रहा होगा। क्या हम वो दिन देखना चाहते हैं। २००० में सिर्फ ५० लोग मरे थे नक्सली हिंसा में। २००९ में १५००, २०१० में और ज्यादा होंगे। कैसे कम होगा ये? ये एक बहुत बड़ा आन्दोलन है, जिसे चींटी समझकर पैरों तले कुचलने के ख्वाब देखना बहुत बड़ी भूल होगीमैं वामपंथी या चरमपंथी नहीं हूँ, नक्सलवाद को समझने की थोड़ी सी कोशिश क़ी है और लगातार समझने की कोशिश कर रहा हूँथोड़ी सहानुभूति है, उनकी अनभिज्ञता पर, उनकी मजबूरी पर और उनकी सोच परयही सोचकर हमें उनसे निपटना है

3 comments:

SACCHAI said...

" bahut hi bebak likha hai ..saty "

----- eksacchai { AAWAZ }

http://eksacchai.blogspot.com

plz welcome on my blog

Manju-Vinod Site said...

नक्सलवाद का इतिहास बहुत प्राचीन है। नक्सलवादियों के अनुसार उनकी अवधारणा इस बात पर आधारित है कि देश के विभिन्न भागों में बढ़्ती गरीबी, असमानता, अन्याय, विपन्नता के लिए सीधे तौर पर देश की सरकारें उत्तरदायी हैं। उनका यह भी मानना है कि सरकारें देश के गरीबों की स्थिति को सुधारने के लिए कुछ नहीं कर रही। देश में अमीर जहां और अमीर बनते जा रहे हैं, वहीं गरीब और गरीब हो रहे हैं। यह सब सरकारों की विफ़लता है और जब वे (नक्सलवादी) इस स्थिति को सुधारने के लिए अपनी ओर से कुछ कदम उठा रहे हैं तो अमीरों का समर्थन करने वाली यह सरकार उनका (नक्सलवादियों) का दमन करने पर उतर आती है, जिसका प्रतिकार किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
इस कड़ी में पिछले कई सालों से पुलिस बल, अर्धसैनिक बलों के जवानों और नक्सलवादियों के बीच खूनी संघर्ष हो रहा है, जिसमें दोनों ओर से हर रोज़ कोई-न-कोई मारा जाता है।
अभी तक जो लोग नक्सलवादियों में मानवीय चेहरा ढूंढ रहे थे, शायद ६ अप्रैल को उनके घिनौने कार्य को देख/सुनकर अपनी इस सोच पर पछता रहे होंगे। उन्होंने सी.आर.पी.एफ़ के ७६ जवानों की जिस तरह से हत्या की, उसे देखकर नक्सलवाद के अच्छे से अच्छे समर्थक भी अंदर तक हिल गए होंगे। क्या अपराध था इन निर्दोष जवानों का, जिन्हें इस तरह कायरतापूर्ण तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया।
आज भारत का बच्चा-बच्चा कह रहा है कि नक्सलवादी आतंकवादियों से भी बड़े अपराधी हैं।

Manmohan Singh said...

koi is baat par bhi dhyan de ki is mulk ko aazaad huye sirf 60 saal huye hain.. zameen or vikas ke jis mudde ko ucchal kar ye naksali apne aap ko aadivasiyon ka sarvocch hitaishi bata rahe hain vaisi stiti ek samay me pure hindustan me thi.. vibhinn rajya ki sarkaron ne alag alag kanun lagu kar ke kafi had tak zameen ke muddon ko sambhala hai.. ye naksali, jo ki ek videshi vichardhara ko apna kar, hathyar utha kar, logon ko marne thamkane me lage hain, jis prakar khule aam ek sath 75 sipahiyon ko marte hain, ye koi kranti nahi kar rahe hain, ye sthaniya logon me dar baithane ki sochi samjhi chaal hai.. vo logon ko ye jatana chah rahe hain ki vo ajeya hain or sarkar bhi unka kuchj nahi bigad sakti.. agar in maovadi naksaliyon ki vikas ki itni fikar hai to jitna paisa ye golabarood or aslahe kharidne me kharch kar rahe hain vo school banane or haspatal khulvane me kyun nahi kar rahe? ye sangharsh ek krantikari sangharsh na rah kar ek satta ka sangharh ban gaya hai.. jisme ek taraf loktantra hai or dusri taraf mao ke gun gane vale ye naksali.. abhi or bahut khun behna baki hai, par agar is khatre ka decisively samna samay rahte nahi kiya gaya to ek prakar ke anek gut apni apni kranti ki mashal jalane ko tayar baithe hain.

Related Posts with Thumbnails