खो गया था दुनिया के झंझावातों में आइना देखता हूँ, पर खुद की तलाश है, मुसाफिर हूँ. ये अनकही खुली किताब है मेरी... हर पल नया सीखने की चाहत में मुसाफिर हूँ.. जिंदगी का रहस्य जानकर कुछ कहने की खातिर अनंत राह पर चला मैं मुसाफिर हूँ... राह में जो कुछ मिला उसे समेटता मुसाफिर हूँ... ग़मों को सहेजता, खुशियों को बांटता आवारा, अल्हड़, दीवाना, पागल सा मुसाफिर हूँ... खुशियों को अपना बनाने को बेक़रार इक मुसाफिर हूँ... उस ईश्वर, अल्लाह, मसीहा को खोजता मैं मुसाफिर हूँ...
Tuesday, January 20, 2009
खोजते रहिए जवाब, सवालों से मिलेगा मुकाम.
याद कीजिए, जब आपने बोलना सीखा था. पहला शब्द क्या कहा था? जाहिर सी बात है मां या पापा ही बोला होगा. फिर हर बात पर सवाल पूछने का सिलसिला शुरू हुआ होगा, जिसका अहसास हमें भले ही ना हुआ हो पर मम्मी-पापा हर किसी रिलेटिव से यही कहते थे मेरा बच्चा तो बहुत सवाल पूछता है. उस वक्त हर एक बात के लिए हमारे जेहन में सवाल होते थे. रोड पर घूमते वेंडर्स और हॉकर्स हों या फिर मंदिर में पूजा करते पुजारी, सबके लिए हमारे पास सवाल होते थे. हम चाहते थे कि सच जवाब मिले, जो संतुष्ट करे.
जैसे-जैसे हमारा शरीर विकसित होता है और हम बाहर की दुनिया को देखने-समझते हैं, ढेरों सवाल भी खुदबखुद अपना वजूद पुख्ता करते जाते हैं. कभी सवाल टीचर्स की मार का सबब बनते हैं तो कभी शाबाशी भी दिलाते हैं. पर जहां तक मेरी समझ है, सवाल जिंदगी के लिए बहुत अहम होते हैं. जब तक सवाल हैं, जिंदगी जीने की एक वजह रहती है और अगर सवाल खत्म हो जाएं तो शायद जिंदगी में रस कम हो जाता है. सवाल ही हैं जो तरक्की का रास्ता दिखाते हैं, राहों पर आने वाली प्रॉब्लम्स से जूझने की हिम्मत देते हैं. यकीन मानिए जवाबों की तलाश बहुत ही एडवेंचरस होती है, कभी डूबिए सवालों में, उसका मजा कुछ और ही है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
5 comments:
hey............
bahut sahi kaha nik tumne...agar sawaal na hote to hum kya karte..zindadi ullajh si jaati..n hum usmein confused ghoomte rehte...coz if no sawaal then no jawaab as well...
agar hum ek sawaal ka jawaab dhoondh le to hum apni zindagi ko kaamyaab bana lein n vo sawaal hai- "hum is duniya mein kyun aaein hain?
agar iska jawaab mil jaae to sab kuch mil jaae..
well written dear.......
keep it up... :)
hmmmm.....tabhi aapke paas humesha itne questions hote hai...
Life is a mystery to be lived, not a problem to be solved....
बहुत सुंदर…आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्लाग जगत में स्वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।
Thank you all for praising my blog. Keep contributing.....
Post a Comment